उड़ी: नॉर्थ कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आर्मी ने शुक्रवार को घुसपैठ कर रहे छह आतंकवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर के बाद आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी है। गुरुवार को भी सिक्युरिटी फोर्सेस ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया था। इसमें 7 आतंकी मार गए थे। इस दौरान चले एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो जवान जख्मी हो गए थे। आर्मी के मुताबिक, इस साल एलओसी पर 24 से ज्यादा बार घुसपैठ की कोशिश की गईंं। इस दौरान कुल 43 हथियारबंद घुसपैठिए मारे गए।
घने जंगलों में सिक्युरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन तेज
कश्मीर में एलओसी पर पिछले तीन दिनों में घुसपैठ की पांच बड़ी कोशिशों को नाकामयाब किए जाने के बाद कुपवाड़ा, नौगाम, माछिल और बारामूला जिले के घने जंगलों में सिक्युरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, जिससे आतंकवादी भागने में कामयाब न हो सकें। दो दिन में एलओसी के पास जवानों ने 13 आतंकियों को मार गिराया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।