होटल में गांव की यवुती को युवक संग देख भड़के ग्रामीण
- बोले, हमारे बच्चों को खराब कर रहे होटल वाले
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। जीटी रोड़ स्थित रॉयल पंजाब होटल में एक युवक-युवती के द्वारा कमरा बुक करवाने पर गुस्साएं ग्रामीणों ने होटल कर्मचारियों से मारपीट करते हुए जमकर तोड़ फोड की। इतना ही नही, गुस्साए ग्रामीणों ने होटल के बाहर खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। होटल में तोडफोड की सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और हल्का बल प्रयोग कर हमलावरों खदेड़ा गया। शुक्रवार को जी.टी. रोड़ स्थित रॉयल पंजाब होटल में एक युवक-युवती को कुछ ग्रामीणों ने होटल में प्रवेश करते हुए देख लिया।
जिसके बाद युवकों ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण होटल पहुंचें, जहां काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से युवक और युवती के बारे में पूछताछ की, तो होटल कर्मचारियों ने रूम बुकिंग की जानकारी देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ होटल पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने होटल पर जमकर पथराव किया और फर्नीचर तोड़ दिया। ग्रामीणों का गुस्सा यही शांत नही हुआ, ग्रामीणों ने होटल के बाहर खड़ी बाइक के साथ तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।
असामाजिक कार्य करने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि शहर में चल रहे होटल बिना छानबीन के युवक युवतियों को कमरे किराए पर देते है। प्रशासन की मिलीभगत से होटलों में असामाजिक कार्य होते है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
होटल कर्मचारियों ने भी जड़े आरोप
होटल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर उनके साथ मारपीट करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। होटल की मैनेजर कोमल का कहना है कि उनके होटल में एक युवक-युवती आए थे। जिस के बाद कुछ ग्रामीण आए और उन्होंने युवक-युवती के बारे में पूछताछ करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।