पति-पत्नी और बेटे की मौत
कुरुक्षेत्र। नेशनल हाइवे नंबर-1 पर गांव खानपुर कोलिया और रामगढ़ के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रास कर दूसरी दिशा में खंबे से जा टकराई। हादसे में एक दंपत्ति व उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ सीएच 04के 5118 अल्टो कार में सवार होकर नीरज सिंगला का पूरा परिवार दिल्ली की तरफ जा रहे था। नीरज एनआईसी में कार्यरत थे, वे शामली अपने चाचा से मिलकर दिल्ली अपने पिता के पास जा रहे थे। उनके बड़े बेटे नवल (20) ने दसवीं में 10 सीजीपीए स्कोर किया था। इसकी खुशी वे अपने पिता के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे। कार में नीरज, उनकी पत्नी तनू (45), बड़ा बेटा नवल और छोटा बेटा निपुण सवार थे। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।