किसानों व पंचायत ने लगाया धरना
जैतों (कुलदीप)। गांव बहबल खुर्द की पंचायत व फरीदकोट की कामगार किसान यूनियन ने जियो टावर लगाने को विरोध में धरना लगाया। ग्रामीणों ने जियो कंपनी खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह कंपनी अपने निजी हित की खातिर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव बहबल खुर्द की घनी आबादी वाली जगह टावर लगाना सरासर मानवीय सेहत के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी घातक है, क्योंकि टावर जो रैडीएशन तिरंगें छोड़ते हैं उससे पशु दूध कम देते हैं और मरीजों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने मांग की कि टावर का काम तुरंत बंद किया जाए और आबादी से दो किलोमीटर दूर लगाया जाए। इस मौके किसान यूनियन के मैंबर जसपाल सिंह, मनजिन्दर सिंह, परमजीत सिंह, नवदीप सिंह, सुखमन्दर सिंह, बलवंत सिंह, जसविन्दर सिंह, बेअंत सिंह, बलवीर सिंह, सुखमन्दर सिंह, बलदेव सिंह, आदि उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।