जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने पर विधायक समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Jalandhar
Jalandhar जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने पर विधायक समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में जालंधर देहात पुलिस ने जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भोगपुर शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में धरना लगा कर हाईवे को जाम करने पर कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में 150 लोगों ने विधायक कोटली की अध्यक्षता में हाईवे जाम कर दिया था और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। हाईवे बंद किए जाने से लंबा जाम लग गया। इस मामले में जालंधर देहात पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी जसवंत कुमार के बयानों पर कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, नगर परिषद प्रधान सहित 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धरने में कांग्रेसी नेताओं सहित, समाज सेवी संस्थाएं, मार्केट एसोसिएशन सहित अन्य संस्थानों ने भाग लिया था।

जसवंत सिंह के अनुसार वह एनएचएआई के साइट इंजीनियर है। उसके पास पठानकोट चौक से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुपरवाइज करने का काम है। उसने कहा कि धरने के लिए सभी को एक साइड दी गई थी, जिससे वह एक साइड पर अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से कर सकते थे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और टी-पॉइंट से हाईवे बंद कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक हाईवे पर जाम रहा और लोगों को परेशान होना पड़ा। बार-बार अपील करने के बाद भी उक्त धरना खत्म नहीं किया गया है, जिसके बाद उन पर ये एक्शन लिया गया है। विधायक सुखविन्द्र सिंह कोटली ने मंगलवार को बताया कि पंजाब के विभिन्न शहरों में सीएनजी प्लांटों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं आदमपुर शहर में भोगपुर शुगर मिल के अंदर लगाए जा रहे प्लांट का लोग पिछले आठ महीनों से लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन पर और अन्य प्रदर्शनकारियों, जिनमें विभिन्न पार्टियों के नेता, किसान संगठनों के नेता और शहर निवासी शामिल हैं, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी उन्हें आज ही मिली है। उन्होंने कहा कि वे इस संघर्ष को सी एन जी प्लांट के बंद होने तक जारी रखेंगे। वह पुलिस की किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।