गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) स्थित एडीआर रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय लोकदल ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर बहुत जल्द राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोकदल वार्ड और ग्राम स्तर तक विशाल सदस्यता अभियान चलाएगी । इस अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी (भुल्लन) ने किया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी , चौधरी तेजपाल सिंह , चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी,अजय पाल प्रमुख , कुंवर अय्यूब अली , रणबीर दहिया, एडवोकेट अजयवीर सिंह , रविंदर चौहान,ऑडी त्यागी , हिमांशु नागर , राखी संधू , प्रदीप त्यागी , भूपेंद्र डबास , रेखा चौधरी ,देवेंद्र चौधरी ,रामभरोसे लाल मोरिया , ललित सेन, जगराज बालियान, दीपक चौधरी , सतीश राठी , मनोज राठी ,चौधरी सतेंद्र तेवतिया,नरेंद्र राठी , विनोद गौतम , रजत धीमान , रवि हरित , जीतेन्द्र मोनू , नरेंद्र सिंह , विनोद गौतम , मनीष (किलहोडा) , आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी में आस्था रखते हुए बड़ी संख्या में अन्य दलों से आए लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में तुषार बंसल , प्रेम सिंह यादव, मुनींद्र बिल्ला, आशीष मित्तल ,कपिल त्यागी ,मोहित कुमार,वेद प्रकाश प्रजापति ,सत्येंद्र तेवतिया, सौरभ गर्ग ,सुमित गुप्ता ,मोहित गर्ग, हर्ष कंसल ,असीमत शर्मा, डॉक्टर दिलशाद ,राशिद सैफी, गजेंद्र प्रजापति, अमित चौधरी ,अनुज बंसल, अंकित चौधरी, नितिन चौधरी, मोहित यादव ,मोहम्मद नफीस ,राशिद सैफी, हाजी सुलेमान अब्बासी, डॉ गुलशद, अक्षय त्यागी, सतीश त्यागी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर लोकदल से,तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह ,अजयपाल प्रमुख ,रविंद्र चौहान, महानगर अध्यक्ष ,चौधरी सतेंद्र तेवतिया,एडवोकेट कुंवर अयूब अली,मंजोज राठी, आदि राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे।