India gold demand 2024: मुंबई। वर्ष 2024 में भारत में सोने की माँग उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 800 टन से अधिक हो गई है। इस वृद्धि का मुख्य कारण आभूषणों की लोकप्रियता और गोल्ड ईटीएफ में निवेश में तेजी रहा। यह जानकारी मंगलवार को जीरोधा फंड हाउस (Zerodha gold ETF) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक स्वर्ण आभूषणों की खपत की है। वर्ष 2024 के दौरान देश में 563 टन स्वर्ण आभूषण खरीदे गए, जिनकी अनुमानित मूल्य लगभग 3.6 लाख करोड़ रुपये रही। भारत में स्वर्ण आभूषण न केवल सांस्कृतिक महत्व रखते हैं, बल्कि विवाह एवं अन्य शुभ अवसरों पर उनकी मांग अत्यधिक रहती है। Gold News Today
Pakistan Cyber Force: पाकिस्तानी हैकर्स का साइबर अटैक, राजस्थान सरकार की वेबसाइट्स हैक
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि आभूषणों के अतिरिक्त, भारतीय नागरिक सोने के सिक्कों और छड़ों (कॉइन व बार) के रूप में भी निवेश कर रहे हैं। इस श्रेणी में वर्ष 2024 में लगभग 239 टन सोने की बिक्री दर्ज की गई, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये आंकी गई। यह आंकड़ा 2023 की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है। Gold Price
चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश | Gold News Today
चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसने सिक्कों और बार में निवेश किया है। इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में भी भारतीय निवेशकों की रुचि बढ़ी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते पाँच वर्षों में गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग 21 टन से बढ़कर 63 टन हो गई है। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वर्ष 2025 की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में 226 टन (लगभग 21 अरब डॉलर) का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया, जो कि 2020 की दूसरी तिमाही के बाद सबसे अधिक है।
एनएसई के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 में सोने ने सभी निवेश विकल्पों में सबसे बेहतर 41 प्रतिशत का रिटर्न (डॉलर में) दिया। इसकी प्रमुख वजह रही वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, जिसके चलते निवेशकों ने सोने को एक सुरक्षित विकल्प मानते हुए इसमें अधिक निवेश किया। Gold News Today
Gold Price Today: सोना हुआ और सस्ता, जानें आज की अपडेट कीमतें