कैथल (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। मानवता भलाई कार्य करने में डेरा श्रद्धालुओं का कोई सानी नहीं है। डेरा सच्चा सौदा 168 मानवता भलाई कार्य कर रहा है। इसी कड़ी के तहत ब्लाक कैथल के जोन 6 की समस्त साध संगत द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक रूप से सहयोग किया। Kaithal News
बता दे कि अंबेडकर नगर कैथल निवासी बहन प्रकाशी पत्नी राजपाल के घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, जिसके बाद परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की साध संगत से आर्थिक सहायता की मांग की थी। इसके बाद साध संगत ने इस जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में डबल बैड, अलमारी, कुर्सी, मेज, पेटी, एलईडी व सूट सहित अन्य जरूरत का सामान दिया। इस सेवा कार्य में जॉन 6 की 15 मेंबर कमेटी के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य व समस्त साध संगत ने सहयोग किया। Kaithal News
Haryana News: हिसार के इन दोस्तों के अनूठे मिशन को जानकर हैरान रह जाएंगे आप