Bulldozer: अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा डीटीपी

Kurukshetra
Kurukshetra: अवैध कॉलोनी के निर्माण को नष्ट करते हुए।

शाहबाद में 1.25 एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को किया नष्ट

शाहबाद (सच कहूँ ब्यूरो)। Shahabad News: जिला नगर योजनाकार की टीम ने शाहबाद में राजस्व संपदा शाहबाद के गांव पट्टद्दी कांकरा में लगभग 1.25 एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी को जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लार्ई। जिला नगर योजनाकार अधिकारी विक्रम कुमार ने कहा कि राजस्व संपदा शाहबाद के गाँव पट्टी कांकरा में लगभग 1.25 एकड़ में पनप रही एक अवैध कॉलोनी में उपायुक्त के आदेशानुसार प्रशासन के सहयोग से तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान अवैध कॉलोनी में कच्ची सड़कों, डीपीसी व कंट्रोल एरिया में एक अवैध निर्माण को पीले पंजे से हटाया गया। Kurukshetra

डीटीपी विभाग के पास राजस्व संपदा शाहबाद के गांव पट्टी कांकरा में लगभग 1.25 एकड़ में एक अवैध कॉलोनी के पनपने का मामला आया था, जिसके उपरांत विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी कर जरूरी अनुमति लेने के आदेश दिए गए थे। परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों ना तो अवैध कालोनियों में किए जा रहें निर्माण को रोका और ना ही विभाग से अनुमति प्राप्त की। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा इन अवैध कालोनियों में निर्माण को नष्टद्द करने का काम किया गया है। Kurukshetra

यह भी पढ़ें:– Family ID News: बुजुर्ग बाला देवी ने कुर्सी पर बैठकर जिंदा होने का दिया प्रमाण तो एडीसी हुए हैरान