पहलगाम हमले के विरोध में स्पेन में बसे भारतीयों ने बार्सेलोना में किया प्रदर्शन, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिबंधित करने की उठाई मांग

Pehowa
Pehowa: पहलगाम हमले के विरोध में स्पेन में बसे भारतीयों ने बार्सेलोना में किया प्रदर्शन, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिबंधित करने की उठाई मांग

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa: जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों में भी गहरी नाराजगी दिख रही है। घटना के विरोध में स्पेन के बार्सेलोना शहर में भारतीयों ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। भारतीय मूल के रॉबट मसीह नाहर, कृष्ण सैनी, सोमनाथ सैनी, सुशील राणा, अभिषेक मलिक, राजपाल के नेतृत्व में भारतीयों ने प्रदर्शन करके पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिबंधित करने की मांग रखी। Pehowa

उन्होंने कहा कि स्पेन सरकार को भी पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से दूरी बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाए और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री मोदी जो भी निर्णय लेंगे। विदेश में रह रहे भारतीय उसका समर्थन और सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति और स्थिरता के लिए आतंकियों और उनके समर्थकों को कुचलना जरूरी है।

इस हमले का जवाब एकजुटता और सख्त कार्रवाई से सरकार को देना होगा। रॉबर्ट मसीह ने कहा कि ये हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता पर प्रहार है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करना होगा और आतंकियों को कड़ी सजा देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। विदेश में बसे भारतीय हर तरह से अपने देश का सहयोग करेंगे। Pehowa

यह भी पढ़ें:– नगर पालिका पिहोवा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया