राष्ट्रीय युवक परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार
National Youth Council: हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद की जिला इकाई की ओर से संगठन का विस्तार किया गया है। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हेतराम स्वामी को ग्राम सम्पतनगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हेतराम स्वामी सामाजिक सेवा और गोसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी जनसेवा और अनुशासित कार्यशैली को देखते हुए परिषद ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि राष्ट्रीय युवक परिषद का उद्देश्य युवाओं को समाजसेवा, राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की दिशा में प्रेरित करना है। Hanumangarh News
हेतराम स्वामी जैसे समर्पित कार्यकर्ता का संगठन से जुड़ना परिषद के लिए गर्व की बात है। प्रवीण जैन ने नव नियुक्त ग्राम अध्यक्ष को आगामी 15 दिवस के भीतर ग्राम कार्यकारिणी का गठन कर कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि संगठनात्मक ढांचा जितना मजबूत होगा, परिषद की गतिविधियां उतनी ही प्रभावशाली रूप से समाज में लागू की जा सकेंगी। हेतराम स्वामी ने नियुक्ति पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को लेकर गांव में जन-जागरण अभियान चलाएंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र जैन, रामगोपाल, महेंद्र स्वामी, गोपी किशन स्वामी, नत्थू कालवा, इन्द्र कालवा सहित अन्य सदस्य थे। Hanumangarh News
Pahalgam terrorist attack: आपसी भाइचारा एवं सौहार्द कायम रखने की दी हिदायत