Sabji Mandi Aadhatiya Union Election: हनुमानगढ़। सब्जी मंडी आढ़तिया यूनियन की बैठक सोमवार को यूनियन अध्यक्ष रतीराम शाक्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक का आयोजन जंक्शन सब्जी मंडी परिसर में किया गया। इसमें यूनियन से जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत में यूनियन का वर्षभर का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक के दौरान पिछले ग्यारह वर्षांे से यूनियन के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रतीराम शाक्य ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। रतीराम शाक्य के इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। Hanumangarh News
सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से केशव नानकानी के नाम का प्रस्ताव रखा। बिना किसी विरोध के सभी सदस्यों ने केशव नानकानी को समर्थन दिया और उन्हें यूनियन का नया अध्यक्ष घोषित किया। केशव नानकानी लंबे समय से सब्जी मंडी से जुड़े हैं और आढ़तियों के बीच उनकी लोकप्रियता और सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं। इस मौके पर यूनियन के देवेंद्र शाक्य ने कहा कि केशव नानकानी के अध्यक्ष बनने से यूनियन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। उम्मीद है कि नए नेतृत्व में यूनियन अपने सदस्यों के हितों के लिए और भी प्रभावी ढंग से कार्य करेगी। देवेंद्र शाक्य ने कहा कि संगठन में एकजुटता और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।
केशव नानकानी ने अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मंडी के आढ़तियों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया। इस मौके पर मिका सिंह, राकेश सैनी, महादेव नानकानी, अरुण शाक्य, संजू सैनी, मनोज कुमार, सन्त अरोड़ा, विक्की अरोड़ा, लालसिंह, तेजा सिंह, अमित कुमार, काकू अरोड़ा, सोनू छाबड़ा, लड्डू छाबड़ा, शीतल दास नानकानी, मदन नानकानी, ध्रुव, सतपाल छाबड़ा, हरीश गुलाटी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे। Hanumangarh News
Pahalgam terrorist attack: आपसी भाइचारा एवं सौहार्द कायम रखने की दी हिदायत