पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: नगर पालिका पिहोवा की सेनेटरी इंस्पेक्टर मिनाक्षी टाया के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने बताया की नगर पालिका सचिव मोहनलाल के आदेश अनुसार नगर पालिका के द्वारा आज एक विशेष कार्रवाई की गई। नगर पालिका सचिव मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मां सरस्वती गेट के पास व बस स्टैंड व इसके आसपास के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ हैं। Pehowa News
इसके साथ मेन बाजार व गुरुद्वारा रोड पर जगह-जगह दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ हैं। इसी को लेकर नगर पालिका सचिव मोहन लाल ने मौखिक तौर पर उन्हें चेतावनी दी थी। पालिका सचिव ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन के पास शिकायतें आ रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों के आगे सम्मान रखकर अतिक्रमण करते हैं और रेडियां लगाकर पूरा रास्ता ब्लॉक कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और आने जाने वाले राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत के आधार पर नगर पालिका के अधिकारी आज निरीक्षण के लिए जब मां सरस्वती गेट के पास पहुंचे तो वहां पर दिखा की कुछ रहेड़ियाँ लगी हुई है।
जिन पर किसी प्रकार का कोई सम्मान नहीं था सिर्फ वह रास्ते को ब्लॉक कर रही थी उनको उठाकर नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले लिया और उन पर जो उचित कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी और नगर पालिका सचिव मोहनलाल ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपनी दुकानों के आगे सम्मान ना रखें जिससे अतिक्रमण और जाम की समस्या हो जिससे कि लोगों को परेशानी सामना करना पड़े। अगर कोई व्यक्ति इस तरह का अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी l Pehowa News
यह भी पढ़ें:– गेहूं की सुचारू खरीद ने जीता किसानों का दिल – विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी