समस्या लेकर जिला कलक्टर के पास पहुंचे संगरिया रोड के व्यापारी
हनुमानगढ़। जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक से लेकर संगरिया मार्ग पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन तोड़ी गई सीसी रोड की जगह पर डाली गई मिट्टी अब आसपास के दुकानदारों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है। पूरा दिन वाहनों की आवाजाही से धूल-मिट्टी उड़ रही है। इससे दुकानदारों व यहां से आने-जाने वाले राहगीरों का दम घुट रहा है। उबड़-खाबड़ जगह से वाहन चालकों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। Hanumangarh News
सोमवार को संगरिया रोड के दुकानदार यह समस्या लेकर जिला कलक्टर कानाराम के पास पहुंचे और शीघ्र सड़क का निर्माण करवाने की मांग की। संगरिया रोड पर बैग हाउस संचालित करने वाले विजय मित्तल ने बताया कि शहीद भगतसिंह चौक से लेकर संगरिया रोड पर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य हाल ही में किया गया है। यह कार्य काफी समय तक चला। गहरे गड्ढे खोदकर सीवरेज लाइन बिछाने के बाद उनमें मिट्टी की भर्ती कर दी गई। अब उबड़-खाबड़ जगह के कारण वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दिनभर वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ती रहती है। इससे दुकानदारों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। कुछ देर के लिए खड़ा रहना मुश्किल है जबकि उन्हें तो पूरा दिन दुकान पर बैठना होता है। ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है। वे इस समस्या से काफी समय से जूझ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि संगरिया रोड पर तोड़ी गई सीसी सड़क की जगह जल्द नई सड़क का निर्माण किया जाए ताकि दुकानदारों को समस्या से निजात मिले। जिला कलक्टर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सात दिन में यहां सीसी रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे जल्द समस्या का समाधान होगा। Hanumangarh News
Body Donation: सचखंडवासी लाजवंती इन्सां ने मृत्यु उपरांत किया मानवता का अनुपम सेवा कार्य