Former MLA UD Minj’s Statement: कांग्रेस नेता मिंज के बयान से मचा बवाल, उठी कार्रवाई की मांग

Chhattisgarh News
Former MLA UD Minj's Statement: कांग्रेस नेता मिंज के बयान से मचा बवाल, उठी कार्रवाई की मांग

Former MLA UD Minj’s Statement: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलचल मचा दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यदि भारत पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध करता है, तो भारत की पराजय निश्चित है।” इस विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल पैदा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान की तीखी आलोचना करते हुए कांग्रेस से यूडी मिंज के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मिंज के वक्तव्य को “देशद्रोही” बताते हुए कहा, “कांग्रेस नेताओं के दिल की बातें अब उनकी जुबान पर आ रही हैं। यह बयान देशवासियों के मनोबल को तोड़ने वाला है। कांग्रेस को अविलंब यूडी मिंज के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुए पूरे देश से क्षमा मांगनी चाहिए।”

बयान भारत की एकता और अखंडता को आघात पहुंचाता है

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मिंज का बयान न केवल राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध है, बल्कि यह भारत की एकता और अखंडता को भी आघात पहुंचाता है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल किया कि क्या पार्टी इस तरह के बयान का समर्थन करती है। अरुण साव ने इस मौके पर यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विश्व समुदाय भारत के समर्थन में एकजुट है। ऐसे समय में जब देश को एकता की आवश्यकता है, इस प्रकार की टिप्पणियां अत्यंत निंदनीय हैं।

साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा हेतु लगातार बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इन बैठकों का उद्देश्य योजनाओं का कुशलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और प्रशासनिक कार्यकुशलता में वृद्धि करना है। आगामी बैठक में नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। Chhattisgarh News

Delhi govt launches Ayushman Vay Vandana: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब इलाज होगा पूरी तरह …