MK Stalin Announcements: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए की बड़ी घोषणाएं

Tamil Nadu News
MK Stalin Announcements: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए की बड़ी घोषणाएं

MK Stalin Announcements: चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (CM MK Stalin) ने विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में नौ नई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं का उद्देश्य कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। Tamil Nadu News

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कोविड-19 काल में बंद की गई अवकाश नकदीकरण सुविधा को पुनः शुरू करने का ऐलान किया। इस निर्णय से लगभग आठ लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस योजना पर प्रतिवर्ष सरकार को 3,561 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। इसके अतिरिक्त, महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे लगभग 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी। इस वृद्धि से सरकार पर 1,252 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

सरकार ने त्योहारों के अवसर पर अग्रिम राशि को भी बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया है। साथ ही, सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जाएगा। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एक लाख रुपये तथा कला, विज्ञान और पॉलिटेक्निक जैसे पाठ्यक्रमों के लिए 50,000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों को विवाह के लिए पाँच लाख रुपये तक का अग्रिम ऋण भी मिलेगा। Tamil Naidu Government Scheme

पोंगल पर दी जाने वाली उपहार राशि को बढ़ाया | Tamil Nadu News

पेंशनभोगियों के हित में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। पोंगल उत्सव के अवसर पर दी जाने वाली उपहार राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है, जिससे चार लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। साथ ही, त्योहारों के अवसर पर अग्रिम राशि को बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है, जिसका लाभ 52,000 पेंशनभोगियों को मिलेगा।

सरकार ने पुरानी पेंशन योजना, अंशदायी पेंशन योजना और एकीकृत पेंशन योजना की समीक्षा के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है, जो सितंबर माह तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा, सरकारी महिला कर्मचारियों को एक वर्ष का मातृत्व अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया गया है तथा युवा महिला कर्मचारियों के लिए पात्रता अवधि पर पुनर्विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, “हमारी सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि उनके जीवन में वित्तीय स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित की जाए।” Tamil Nadu News

Indo-Pak border Alert: भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट, किसानों से की गई ये स्पेशल अपील