RCB vs DC IPL 2025: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 (Indian Premier League) के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को उनके घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 73 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आरसीबी की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। लंबे समय बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले पांड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। Krunal Pandya
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। डीसी की टीम 20 ओवर में केवल 162 रन ही बना सकी। सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या की कसी हुई गेंदबाजी के साथ तेज गेंदबाजों के सधे हुए प्रयास ने दिल्ली के बल्लेबाजों को दबाव में रखा।
मात्र 26 रन पर तीन विकेट गिर गए थे
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 26 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। हालांकि, एक छोर पर विराट कोहली (Virat Kohli) टिके रहे। उनके साथ क्रीज पर आए क्रुणाल पांड्या ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 47 गेंदों पर 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 119 रन की साझेदारी की और आरसीबी को 19वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पांड्या की इस पारी में कई आकर्षक चौके और गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। पांड्या का यह प्रदर्शन आईपीएल में उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा रहा है, जो टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा। Krunal Pandya