Indo-Pak border Alert: गुरदासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांवों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बीएसएफ ने किसानों से भी अपनी फसलों की शीघ्र कटाई करने का आग्रह किया है। Punjab News
Warning to Farmers on border:ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण हमले में 26 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। केंद्र सरकार ने भी पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है। गुरदासपुर के सीमावर्ती गांव के किसान गुरतार सिंह ने बताया कि बीएसएफ के अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सतर्क रहने को कहा है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने फसलों की शीघ्र कटाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे के समय फसलों का नुकसान कम से कम हो।
सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया | Punjab News
किसान गुरनाम सिंह ने भी इसी आशय की बात कही। उन्होंने बताया कि हम सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो इसका सबसे बड़ा प्रभाव सीमावर्ती गांवों के निवासियों पर पड़ेगा।
एक अन्य किसान ने भी चिंता जताते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए हम युद्ध नहीं चाहते, क्योंकि युद्ध का सबसे बड़ा खामियाजा सीमावर्ती इलाकों के लोग ही भुगतते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहे और संघर्ष की स्थिति उत्पन्न न हो। Punjab News
Pakistan Violates Ceasefire: भारतीय सेना का पाकिस्तान को करारा जवाब