Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

Delhi News
Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र से एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, जोगी बस्ती में रहने वाले 20 वर्षीय समीर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि समीर बीती रात अपने घर से नानी के घर जाने के लिए निकला था। नानी के घर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समीर को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Delhi News

समीर रात को भोजन करने के बाद बाहर गया था

मृतक के पिता कमरूद्दीन ने बताया कि समीर रात को भोजन करने के बाद बाहर गया था। देर रात उन्हें सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे पर गोली चला दी है। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है तथा यह जानने का प्रयास कर रही है कि समीर की हत्या किन कारणों से की गई।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में दिल्ली में हत्या से संबंधित कई घटनाएं सामने आई हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 अप्रैल को एक 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई थी। उस पर शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था, जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की थी। इसी प्रकार, 14 अप्रैल को शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 19 वर्षीय आरोपी रिजवान को करनाल के नीलकंठ ढाबे के समीप से गिरफ्तार किया था। Delhi News

Himanta Biswa Sarma Action: देशद्रोही टिप्पणी करने वालों पर सीएम ने की बड़ी कार्रवाई