बीस बीघा गेंहू के फसल अवशेष जलकर स्वाहा

Kairana
Kairana: बीस बीघा गेंहू के फसल अवशेष जलकर स्वाहा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Wheat Crop Residue Burnt: गांव जहानपुरा में करीब बीस बीघा गेंहू के फसल अवशेष जलकर राख हो गए। आग से किसान का करीब चालीस हजार हजार रुपये का नुकसान हुआ है। Kairana

क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा निवासी मुसय्यब ने जहानपुरा में राजबाहे की पटरी के निकट करीब बीस बीघा भूमि ठेके पर लेकर गेंहू की फसल बो रखी थी। फसल पकने पर उसने रीपर मशीन से अनाज कटवा लिया था। जबकि फसल अवशेष खेत में ही खड़े थे, जिनका भूसा बनाया जाना था। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब दो बजे फसल अवशेषों में अचानक आग लग गई। Kairana

आग लगने की जानकारी होने पर मुसय्यब अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ में खेत पर पहुंचा तथा आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्र में पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटा बाद दमकल की गाड़ी खेत में पहुंची। हालांकि तब तक फसल अवशेष पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित किसान ने करीब चालीस हजार रुपये का नुकसान होने की बात कही है। Kairana

यह भी पढ़ें:– कंप्यूटर ऑपरेटरों ने खाली बर्तन बजाकर किया प्रदर्शन