
रतिया (तरसेम सैनी/शामवीर)। Ratia News: थ्री इन वन एमएसजी भंडारा व डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना भंडारे के अवसर पर ब्लाक हड़ौली के गांव नागपुर के मानवता भलाई केंद्र में नागपुर पैक्स के चैयरमेन महेंद्र तनेजा ने बेसहारा पशुओं के लिए पानी के लिए 5 टैंकी व पक्षियों के लिए 50 सकोरों के अलावा व राहगीरों के लिए 5 मटके साध-संगत के सहयोग से छाया में रखे गए। इस दौरान आमजन से समय-समय पर पानी भरने की अपील की गई ताकि गर्मी के इस मौसम में इंसानों के साथ पशु-पक्षियों को पानी मिल सके। Welfare Works
गर्मी के मौसम में प्यासे के लिए पानी का प्रबंध करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से अनेक मानवता भलाई के कार्य किए जाते हैं। सभी को मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्रेमी सेवक राकेश कुमार, निखिल तनेजा, दक्ष, नवीन, बंसी तनेजा, हरभगवन तनेजा, सत्यवीर सिंह, पूर्व सरपंच रूलिया राम, ऊषा तनेजा, बिमला तनेजा, दीक्षा तनेजा, ऊषा असीजा व गीतू वधवा सहित साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस संगठन के सदस्य मौजूद थे। Welfare Works
यह भी पढ़ें:– Pahalgam Terror Attack: दुल्हनों के हाथों में लगी मेहंदी का रंग अभी तक पूरा छूटा भी नहीं… पीहर भेजने का आदेश
रतिया। पानी की टैंकी व सकोरे रखते हुए साध-संगत।