बांदीपोरा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के नाज कॉलोनी में सक्रिय आतंकी जमील अहमद शीर गोजरी के दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया है। Pahalgam Attack
यह कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा किसी आतंकी का ध्वस्त किया गया सातवां घर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जमील वर्ष 2016 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
वीभत्स हमले के बाद भारत और पड़ोसी देश के बीच तनाव चरम पर | Pahalgam Attack
बताया जा रहा है कि बैसरन मैदान, पहलगाम में हुए इस वीभत्स हमले के बाद भारत और पड़ोसी देश के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। समूचे देश में आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण कृत्य को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवादियों, उनके सहयोगियों और संरक्षकों का पीछा कर, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें उनके अपराध का दंड अवश्य दिया जाएगा।
उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शनिवार को श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव शक्ति का उपयोग किया जाए।
इसके अतिरिक्त, शनिवार को गांदरबल जिले में भी दो मकानों को ध्वस्त किया गया। इनमें से एक मकान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी का था, जबकि दूसरा एक संदिग्ध आतंकी का बताया गया है। आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करना, सुरक्षा बलों की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। Pahalgam Attack