Abohar Crime News: रॉड से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Abohar News
Abohar News: रॉड से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar Crime News: अबोहर तहसील के गांव पंजावा में बीती रात कुछ लोगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पंजाब के पैट्रोल पम्प नजदीक घटी इस घटना की सूचना मिलते ही गांववासी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा व जांच शुरू कर दी। यह हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई बताई जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत उर्फ काला आयु लगभग 25 साल जो गेहंू के सीजन दौरान कम्बाईन व तूड़ी मशीन पर काम करता था। Abohar News

गांव के किसान नेता गुणवंत सिंह पंजावा ने कहा कि गुरप्रीत सिंह ड्राईवर था व कुझ दिन पहले उसने अपने जानकारों के कम्बाईन वालों को बुलाया था, जिनके साथ वह काम कर रहा था। वह कल रात काम पर था, जहां उसकी मशीन आॅपरेटर से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद उस पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव पैट्रोल पंप के नजदीक खून से लथपथ पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि हमला इतना भयानक था कि उसका चेहरा बिगड़ गया। जब सुबह पंप के चौकीदार को इसका पता चला तो उसने पुलिस को सूचित किया। वहीं सूचना मिलते ही खूईआं सरवर थाने की पुलिस व सीआईए स्टाफ 2 मौके पर पहुंच गई व जांच शुरू कर दी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Bulldozer: गांव दौलेवाला में 4 नशा तस्करों के घरों पर चला पीला पंजा, कई मामले दर्ज