जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई पराया हक खाना जहर के समान समझते हैं और पूज्य गुरु संत डॉ एमएसजी की प्रेरणा से समाज में आज भी इमानदारी कायम किए हुए हैं। जानकारी देते हुए शक्करपुरा 15 मेंबर संदीप कुमार लाडी व बिरवल शर्मा ने बताया कि ब्लॉक जाखल के गांव लक्खूवाली ढाणी निवासी मनहोर लाल इन्सां को शक्करपुरा रोड़ पर जरूरी कागजात व पैसों से भरा हुआ पर्स गिरा हुआ मिला। प्रेमी ने उस पर्स के बारे में आसपास के क्षेत्र में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। Honesty
उसके बाद उसने पर्स खोलकर देखा तो उसमें लगभग हजारों रुपए और आधार कार्ड एटीएम के साथ-साथ कुछ जरूरी कागजात मिले। जिसके बाद पता चला कि यह पर्स परवीन निवासी गांव शकरपुरा का था। मनहोर इन्सां डाक विभाग में कार्यरत होने के चलते ड्यूटी पर जाने से पहले आधार कार्ड पर लिखे एड्रेस के अनुसार असली मलिक के पास पहुंचा और ईमानदारी दिखाते हुए उसका पर्स लौटा दिया। परवीन ने सहकुशल अपना खोया हुआ पर्स लेकर खुश हो गया। और मालिक का लाख-लाख धन्यवाद किया। Honesty
यह भी पढ़ें:– Private School News: शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर की तालाबंदी