Tourist News: कैथल/सीवन, सच कहूं /कुलदीप । हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के उप-चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने शुक्रवार को गांव पोलड़ में पापसर लिंक ड्रेन पर लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले आउट फाल कार्य का शिलान्यास किया। बरसात के सीजन में तथा बाढ़ की स्थिति में पानी कंट्रोल होगा, जिससे लगभग नौ किलोमीटर के दायरे में किसानों को काफी लाभ होगा। वहीं पोलड़ गांव के पुल की मजबूती के साथ-साथ सौंदर्यीकरण में बढ़ोत्तरी होगी।
उप-चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए बरसाती सीजन से पहले इस कार्य को पूरा किया जाएगा, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोलड़ में प्राचीन सरस्वती मंदिर है और हरियाणा सरकार द्वारा इस सरस्वती तट पर अनेक कार्य किए जा रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण बढ़ाया जा सके। रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य भी चल रहा है और आने वाले समय में यह क्षेत्र जिला कैथल में टूरिस्ट प्वाईंट के रूप में उभरेगा। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक, भाजपा नेत्री शैली मुंजाल, एसडीओ कुलदीप व जेई राहुल के अलावा अन्य अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।
पहलगाम घटना निंदनीय | Tourist News
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना काफी निंदनीय है। आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले का भारत जरूर जवाब देगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई करेंगे।