Haryana Roadways Bus Accident: सिरसा। शनिवार को गांव खरैकां के पास हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस रोड से नीचे खदानों में जा गिरी। इस टक्कर के कारण बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Haryana Roadways Bus
इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस शनिवार करीबन 7 बजे सिरसा से राजस्थान के संगरिया जा रही थी। इसी दौरान गांव खैरेकां बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए बस रोकी गई। बस में यात्रियों को बैठाया जा रहा था। उस समय सिरसा से रेत से भरा ट्रक आया। इस ट्रक ने रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस सड़क से नीचे जा पहुंची। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। Haryana Roadways Bus
Job Fair 2025: प्रधानमंत्री मोदी 51,000 युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी की सौगात!