Job Fair 2025: प्रधानमंत्री मोदी 51,000 युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी की सौगात!

Job Fair 2025
Job Fair 2025: प्रधानमंत्री मोदी 51,000 युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी की सौगात!

Narendra Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले (Rojgar Mela 2025) के 15वें चरण का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वह विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र (appointment letters) प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह आयोजन देश के 47 विभिन्न स्थलों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। यह केंद्र सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। Job Fair 2025

यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है। इससे न सिर्फ बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सहायता मिल रही है, बल्कि देश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी सशक्त आधार मिल रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, तथा अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में योग्य युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। Rojgar Mela 2025

सरकार ने अक्टूबर 2022 में इस रोजगार मेले की शुरुआत की थी | Job Fair 2025

सरकार ने अक्टूबर 2022 में इस रोजगार मेले की शुरुआत की थी, जिसके बाद से अब तक 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों का वितरण किया जा चुका है। पहले संस्करण में 75 हजार नियुक्तियाँ की गई थीं, जबकि दिसंबर 2024 में हुए 14वें संस्करण में 71 हजार युवाओं को नौकरी के प्रस्ताव दिए गए थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा था कि रोजगार मेले सरकार की पारदर्शी और उत्तरदायी व्यवस्था के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।

पिछले वर्ष के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यह भी बताया था कि भारत ने हाल के वर्षों में 21 देशों के साथ प्रवासन और रोजगार के समझौते किए हैं। इनमें जापान, जर्मनी, फ्रांस, इज़रायल, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, इटली, मॉरीशस और कई खाड़ी देश शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि आज का युवा उत्साह और आत्मविश्वास से भरपूर है और हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। Job Fair 2025

आतंकवाद पर होगा अब करारा प्रहार: सेना प्रमुख और कमांडर्स ने सख्त रणनीति के तहत की बड़ी तैयारी