प्रेसवर्ता में एक जप्रतिनिधि पर जमकर बरसे मनोज धामा, दीचेतावनी, बोले – इस्तीफा देकर हमारे कार्यकर्ता के सामने चुनाव लड़ ले
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने सामूहिक रेप मामले में गाजियाबाद की फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से बरी होने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान एक जनप्रतिनिधि पर जमकर बरसे। मनोज धामा ने कहा कि उन्हें जिस तरह से फर्जी तरीके से सामूहिक रेप केस में फंसाया गया था, उस मामले में न्यायालय ने उन्हें न्याय दिया है। Ghaziabad News
यह उन लोगों को करारा जवाब है, जिन्होंने उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेहद गंदी राजनीति चल रही है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उनके अन्दर जरा से भी गैरत और सम्मान बचा है, तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लें, वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि एक सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव लड़ा कर जिताएंगे। कहा कि अब जनप्रतिनिधि का राजनीति में अंतिम समय चल रहा है। Ghaziabad News
कहा कि अगर वह गलत चरित्र के इंसान होते तो लोनी की जनता उनकी पत्नी को नगर पालिका का चेयरमैन नहीं चुनती और कोर्ट उन्हें बाइज्जत बरी नहीं करती। उन्होंने लोनी की जनता से अपील भी की है। उन्होंने कहा कि अब जनता को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कहा कि वर्ष 2006 से पहले लोनी को देख लो और आज उसकी हालात देख लो। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान जरूर हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। कोर्ट से उन्हें न्याय मिला है । उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा था और आखिरकार न्याय की जीत हुई। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– ईएसआईसी में फरवरी में 15.43 लाख नए कर्मचारी