कभी दुबई तो कभी मैक्सिको भेजकर 49 लाख ठगने वाला आरोपी एजेंट काबू

Kaithal News
Kaithal News: कभी दुबई तो कभी मैक्सिको भेजकर 49 लाख ठगने वाला आरोपी एजेंट काबू

अमेरिका पहुँचने के 20 दिन बाद ही हुआ डिपोर्ट

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: अमेरिका भेजने के नाम पर करीब 49 लाख रुपये ठगी करने के मामले में आरोपी गांव पीडल निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव स्यूं माजरा निवासी मनदीप सिंह की शिकायत अनुसार उसे व उसके पिता को गांव स्यूं माजरा निवासी जरनैल सिंह व बंटी दोनों मिले, वो बोलने लगे कि वे उसे अमरीका भेज देंगे। उनकी जान-पहचान का एक एजेंट है। इस पर वे उनकी बातों में आ गए। उन्हें चीका में टी.वी.एस. एजेंसी के निकट एजेंट के पास ले गए। Kaithal News

वहां उन्हें नरेश कुमार व सतपाल मिले और उन्हें बोलने लगे कि हम तुझे 40 लाख रुपए में अमेरिका एक नंबर में भेज देंगे। उनका 40 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। उन्होंने आरोपियों को 2 लाख रुपए एडवांस व अपना। पासपोर्ट भी दिया। कुछ समय बाद जब वे पैसे लेकर उनके दफ्तर में गए तो आरोपियों ने दुबई का वीजा लगा हुआ पासपोर्ट दिया और कहा कि वहां से अमरीका की टिकट मिलेगी। दुबई जाने के बाद उसे 2 महीने वहीं बिठाए रखा और बार-बार पैसों की डिमांड करते रहे। फिर उसे 17 मई, 2024 को वापस भारत बुला लिया गया। इसके पश्चात यूरोप के रास्ते मैक्सिको पहुंचाया गया। Kaithal News

एजेंट ने कहा कि रूपये नहीं दिए तो लड़के को वहीँ मरवा देंगे

आरोपियों ने उसके पिता से पैसों की डिमांड की और कहा कि अगर बाकी रकम नहीं दी तो तेरे लड़के को वहीं मार दिया जाएगा। पिता डर के मारे 20 लाख रुपए आरोपियों को देने के लिए गए तो उन्होंने 4 लाख रुपए और मांगे, जोकि पिता ने उन्हें दे दिए। इसके पिता ने ब्याज पर उठाकर 3 लाख रुपए दे दिए। जब उसने अमेरिका बॉर्डर की दीवार क्रॉस की तो उसे अमेरिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वहां तकरीबन 20 दिन रखा।

इसके बाद उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया। भारत आने पर जब वे आरोपियों के पास गए और पैसे लौटाने को कहा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– विरोध की आशंका के चलते वापिस लौटी हरियाणा पुलिस