जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind Crime News: लुदाना गांव में प्रेम प्रसंग के चलते तीन लोगों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया था। अब मामले में 25 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में सुरेंद्र की हत्या का खुलासा हुआ। सुरेंद्र को करंट लगाकर उसकी ही पत्नी के प्रेमी सोनू ने मारा था। पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया। शुरुआत में हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी। घरवालों ने भी सुरेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया। Jind News
पिल्लुखेड़ा थाना प्रभारी दिवान सिंह ने बताया कि प्रेमी सोनू ने अपनी प्रेमिका पूजा के पति सुरेंद्र की 26-27 मार्च 2025 को बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी। गांव के सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि सोनू ने ही सुरेंद्र की हत्या की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू और पूजा का प्रेम प्रसंग चल रहा था, और दोनों फोन पर नियमित रूप से बात करते थे। घटना की सच्चाई सामने आने पर पूजा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
आरोपी की मां ने भी की थी आत्महत्या | Jind News
इसके कुछ दिन बाद आरोपी सोनू की मां ने भी बदनामी और सामाजिक तानों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सोनू शादीशुदा है और उसका एक बेटा है, जबकि मृतक पूजा का भी एक बेटा है। इस त्रासदी ने पूरे गांव में मातम फैला दिया है।
यह भी पढ़ें:– विरोध की आशंका के चलते वापिस लौटी हरियाणा पुलिस