
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी से सैन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सैन ने चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सतपाल सैन ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले काफी समय से क्षेत्र की समस्याओं, विशेषकर लंबे समय से हल्के में पड़े विकास के सूखे को समाप्त करने के लिए गंभीरता से कार्यरत हैं। भेंट के दौरान क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकताओं, अधूरे प्रोजेक्ट्स पर और जनता की अपेक्षाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सतपाल सैन को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनता की भलाई सर्वोपरि है। Jind News
यह भी पढ़ें:– Firing: ऊंचागांव में बुजुर्ग दम्पत्ति को मारी गोली, गम्भीर