अध्यापकों ने ग्रामीणों के सहयोग से सरकारी स्कूल का किया सौंदर्यीकरण

Tosham News
Tosham News: गांव खरकड़ी झांवरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सौंदर्यकरण के बाद का दृश्य।

विद्यार्थियों को साफ-सुथरा एवं बेहतरीन शैक्षणिक माहौल दिलाना मुख्य उद्देश्य: प्राचार्य राज सिंह घणघस

तोशाम (सच कहूँ/विरेंद्र सिंह)। Tosham News: जिला के गांव खरकड़ी झांवरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों ने एक प्रेरणादायी पहल करते हुए अपने स्वयं के खर्चे पर स्कूल का सौंदर्यीकरण कराया है। संसाधनों की कमी और सरकारी सहायता की प्रतीक्षा किए बिना, शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर को एक सुंदर, स्वच्छ और बच्चों के लिए प्रेरणादायक स्थान बना दिया है। इस सराहनीय कार्य में राजपाल सरपंच प्रतिनिधि खरकड़ी माखवान, विकास जाखड़ पीजीटी, सतबीर ख्यालिया पूर्व प्राचार्य, देवेंद्र सरपंच लक्ष्मणपुरा, ओमप्रकाश प्रकाश पूर्व सरपंच झांवरी, राजेश सरपंच झांवरी, सतबीर लााखलान सेवानिवृत्त पीजीटी, रमेश कुमार खरकड़ी माखवान, रणबीर कादियान खरकड़ी माखवान, रविंद्र खरकड़ी माखवान, राजकुमार झांवरी जेबीटी व रामपाल झांवरी पीजीटी ने भी सहयोग दिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य राज सिंह घणघस ने बताया कि विद्यालय का भवन कई वर्षों से पुराना लगा रहा था। प्रवक्ता बलजीत सिंह, अशोक कुमार व समुंद्र सिंह मंजीत ने सकारात्मक पहल करते हुए विद्यालय के रंग-रोगन का बीड़ा उठाया, जिसमें धन का अभाव आड़े आ रहा था। जिसको पूरा करने के लिए समस्त स्टाफ सदस्यों से विचार करने पर उन्होंने पूरे जोश से इस कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कुछ ही समय में स्टाफ सदस्यों ने करीबन सवा लाख तथा ग्रामीणों के सहयोग से दो लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्रित हो गई। Tosham News

उन्होंने बताया कि अब विद्यालय भवन आगंतुकों को आकर्षित कर रहा है। विद्यालय प्राचार्य राज सिंह घणघस ने पंचायत प्रधान, ग्रामीणों व स्टाफ सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्टाफ सदस्यों ने महसूस किया कि बच्चों के लिए एक सुंदर और सकारात्मक वातावरण जरूरी है तथा विद्यार्थियों को साफ-सुथरा एवं बेहतरीन शैक्षणिक माहौल दिलाने के लिए ये बीड़ा उठाया गया। Tosham News

यह भी पढ़ें:– Haryana Ring Road: हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा है एक और रिंग रोड़, इन गांवों से होकर गुजरेगा, आसपास की जमीन होगी महंगी