साहब! राशन डिपो से मिलने वाले तेल से सब्जी कड़वी बनती है, जांच करवाओ…

Bhiwani News
Bhiwani News: समाधान शिविर में शिकायतें सुनते उपायुक्त महाबीर कौशिक।

समाधान शिविर में दांग कला निवासी विरेंद्र सिंह ने रखी अधिकारियों के समक्ष शिकायत

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: साहब, हमारे गांव के राशन डिपो में जो तेल आ रहा है, वह सही नहीं है। उसमें कुछ ना कुछ मिलावट है। उस तेल से सब्जी बनाते हैं तो कड़वी बनती हैं। आपसे गुजारिश है कि राशन डिपो में आने वाले तेल की जांच करवाई जाए। यह कहना था गांव दांग कला निवासी वीरेंद्र सिंह का। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में अनेक नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए की समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर ठोस कार्रवाई करें। केवल औपचारिकताएं पूरी नहीं करें, इस कारण बहुत सी शिकायत रि-ओपन हो जाती हैं, जो कि सही नहीं है।

उन्होंने निर्देश दिए की समस्या का समाधान होने पर कार्रवाई रिपोर्ट पोर्टल पर अवश्य दर्ज करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार को समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई की चंडीगढ़ मुख्यालय से भी समीक्षा की जाएगी, ऐसे में अधिकारी बैठक में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अपने साथ अवश्य लेकर आए। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– E-Rickshaw Driver Fined: ई-रिक्शा चालकों को स्टंट पड़ा महंगा, 30,500 रुपए का कटा चालान