भिवानी-पुलिस ने एक साथ किया तीन वारदातों का खुलासा
- मृतक आॅॅटो चालक सुरेन्द्र को उसी के साथी मुकेश ने उतारा था मौत के घाट
- 30 मई को लोहारू में महिला को बंधन बना कर लुट का भी हुआ खुलासा
- लूट की वारदात निकली झुठी, महिला ने जानबुझ कर किया था लुट का ड्रामा
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी पुलिस ने एक साथ तीन वारदातों का खुलासा करने किया है। जिला पुलिस ने 3 मई को ढाणा रोड पर हुए ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के साथ लोहारू में महिला को बंधक बना कर लुट की झुठी वारदात का भी पर्दाफास किया है। इसके साथ ही गुरुग्राम से गाड़ी को किराये पर लेकर ड्राईवर से लुट करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने पत्रकारों से बातचीत में घटनाओं का खुलासा किया और साथ में पुलिस के हाईटैक होने की भी जानकारी दी। एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि 3 मई को ढाणा रोड ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। 3 मई को ढाणा रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाले में एक शव मिला था। कुछ दिनों बाद शव की पहचान आॅॅटो चालक मिलकपुर गांव निवासी सुरेन्द्र के रुप में हुई थी।
मामले में ढाणा रोड निवासी मुकेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। मुकेश मृतक सुरेन्द्र का साथी था और वो उसे लुटने तथा उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, जिसके लिए उसने सुरेन्द्र को शराब पिलाकर उसका गला दबा कर जान से मार डाला।
ड्रामा निकला महिला को लूटना
एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने 30 मई को लोहारू में एक महिला को उसी के घर में बंधक बना कर लुटने के मामले का खुलासा करते हुए इसे ड्रामा बताया। उन्होंने बताया कि दिनदाहाड़े महिला को उसी के घर में बंधक बना कर लुटने का पूरा मामला जांच के बाद झुठा निकला है। एसपी ने बताया कि जांच में पाया है कि उक्त महिला अपने परिवार से अलग होने के लिए मानसिक तनाव में रहती थी और इसी लिए उसने बंधक बना लुट की ये झुठी कहानी रची। लूट में बताया गया सारा सामान भी बरामद हो चुका है।
पूरे प्रदेश सहित भिवानी पुलिस भी हाईटैक हो रही है। इसी के तहत किसी भी रैली, धरना-प्रदर्शन तथा आंदोलन तथा दिवार के अंदर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा मिला है। लोहारू-भिवानी नेशनल हाईवे पर पैट्रोलिंग के लिए दो नई पीसीआर मिली हैं।
-सुरेन्द्र सिंह भौरिया, एसपी
गाड़ी लूटने की योजना बनाने वाला काबू
तीसरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने बताया कि 30 मई को ही गुरुग्राम से एक गाड़ी को किराये पर लेकर नरसिंहवास निवासी सोनू व उसका साथी संदीप भिवानी आ रहे थे। जब वे निनाण गांव के पास पहुंचे तो गाड़ी को लुटने का प्रयास किया। लेकिन ड्राईवर अमित की सुझबुझ से वो युवक गाड़ी तो नहीं लुट पाए लेकिन ड्राईवर के तीन हजार रुपए तथा दो मोबाईल लेकर फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि इस मामले में सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।