Haryana: हरियाणा के इन कर्मचारियों की हो गई मौज, अब मिलेगी ये सुविधा

Haryana
Haryana: हरियाणा के इन कर्मचारियों की हो गई मौज, अब मिलेगी ये सुविधा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/देवी लाल बारना)। हरियाणा सरकार ने बुधवार को कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा देते हुए 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया। इसके साथ ही महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया। ये 1 जनवरी से लागू होगा, मई महीने में सैलरी और पेंशन बढ़ी हुई मिलेगी। लगभग 6 लाख नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। इनमें करीब 3 लाख नियमित कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। बढ़ा हुआ डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन और पेंशन-पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा। इसके साथ जनवरी से मार्च महीने तक का बकाया भी दिया जाएगा।