सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज) दो हिस्ट्रीशीटरों को को थाना सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। 14 अप्रैल-2025 को वादी द्वारा थाना सिरसागंज पर तहरीर दी गयी कि नगला चंदी के सामने अरांव रोड पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का मोबाइल लूट लिया है । वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। बुधवार की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए दो अभियुक्त कौरारा रोड पर घूम रहे।
पुलिस ने कौरारा रोड अमर कोल्ड स्टोर पर चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्री शीटर अभियुक्त 1.देवेश उर्फ दीपू जाटव पुत्र प्रेम सिंह उर्फ प्रेमचन्द्र निवासी नगला नन्दे थाना सिरसागंज फिरोजाबाद 2.लोकेश उर्फ रॉकी उर्फ टोनी सिंह पुत्र दिनेश चन्द्र सीकरवार निवासी नगला नन्दे थाना सिरसागंज फिरोजाबाद गिरफ्तार कर लिया पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त दीपेश उर्फ दीपू के पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 चोरी का मोबाइल, 2 तमंचा 315 बोर, व जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर, चोरी, लूट, मारपीट, जानलेवा हमला एवं अवैध असलहा सम्बन्धी गम्भीर धाराओं में करीब 3 दर्जन मुकदमे मैनपुरी के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा दो हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल एवं चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है दीपेश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है यह दोनों साथ अपराधी हैं दीपेश पर 22 मुकदमे पंजीकृत हैं और लोकेश पर 19 मुकदमे पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने में रहे शामिल
थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना उप निरीक्षक राज नारायण सिंह, उप निरीक्षक भैया लाल,हे0का0 शिव शंकर, हे0का0 पवन चौधरी, हे0कां0 अशोक चौधरी, हे0कां0 अनिल कुमार, हे0का0 राजकुमार, कां0 अवलाख सिहं,कां0 सागर सरोहा, कां0 अजय दुबे,का0 अमित सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद