
JGLS Admissions Close: सोनीपत, हरियाणा। ओ.पी. जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (JGLS) ने अपने प्रतिष्ठित पाँच वर्षीय कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस तिथि से पूर्व एलएनएटी-यूके (LNAT-UK) नामक परीक्षा देनी आवश्यक होगी। JGLS Admissions News
भारत का शीर्षस्थ लॉ संस्थान
क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल को लगातार छठे वर्ष भारत का नंबर एक लॉ स्कूल घोषित किया गया है। इसके साथ ही इसे वैश्विक स्तर पर शीर्ष 100 लॉ संस्थानों में भी स्थान मिला है, जहां इसे 78वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
एलएनएटी परीक्षा: योग्यता का मापदंड | JGLS Admissions News
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सी. राज कुमार ने कहा, “एलएनएटी टेस्ट को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल करना हमारे लिए दूरदर्शी निर्णय रहा है। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की पढ़ने की समझ, तार्किक क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच का निष्पक्ष मूल्यांकन करती है।” इस परीक्षा में किसी भी विषय का रटना या तकनीकी ज्ञान आवश्यक नहीं होता।
एलएनएटी परीक्षा में 12 गद्यांश दिए जाते हैं जिनके आधार पर 42 बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होते हैं। यह कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है, जिसकी अवधि 95 मिनट की होती है। परीक्षा विश्व के 500 से अधिक केंद्रों पर उपलब्ध है, जिनमें भारत में 40 से अधिक केंद्र सम्मिलित हैं।
सीटों की स्थिति और छात्रवृत्तियाँ | JGLS Admissions News
इस वर्ष JGLS में कुल 300 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 75 प्रतिशत सीटें जनवरी 2025 तक की प्रवेश प्रक्रिया में भर चुकी हैं। अब शेष 25 प्रतिशत यानी 225 सीटों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है। एलएनएटी का स्कोर केवल प्रवेश के लिए ही नहीं, बल्कि मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्तियों के लिए भी मान्य होगा। विश्वविद्यालय 300 से अधिक छात्रवृत्तियाँ प्रदान करता है, जिनमें ट्यूशन फीस में 10% से लेकर 75% तक की छूट दी जाती है। स्कॉलरशिप के लिए अभ्यर्थी की योग्यता के साथ-साथ उसके माता-पिता की संयुक्त वार्षिक आय ₹50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
विशेष तथ्य
जेजीएलएस भारत का एकमात्र संस्थान है जो एलएनएटी-यूके कंसोर्टियम का आधिकारिक सदस्य है।
विश्वविद्यालय परिसर में देश का पहला और एकमात्र संविधान संग्रहालय भी स्थापित किया गया है।
एलएनएटी की परीक्षा शुल्क (120 पाउंड) उन छात्रों की पहली वर्ष की ट्यूशन फीस में समाहित की जाती है, जिन्हें प्रवेश प्रदान किया जाता है। JGLS Admissions News