हनुमानगढ़। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से चोरीशुदा/गुमशुदा मोबाइल फोन रिकवर करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने रिकवर किए गए करीब पांच लाख रुपए कीमत के कुल 26 गुमशुदा एंड्रॉयड मोबाइल फोन परिवादियों के सुपुर्द किए। हनुमानगढ पुलिस की ओर से गत छह माह में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से कुल 300 मोबाइल फोन रिकवर कर परिवादियों को सुपुर्द किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा एवं संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए जीरो टोलरेंस अभियान तथा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। Hanumangarh News
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से चोरीशुदा/गुमशुदा मोबाइल फोन रिकवर
सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में इन अभियानों की सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल सांवरमल व रामसिंह ने भारत सरकार की ओर से जारी सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त गुमशुदा/चोरीशुदा मोबाइल फोन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों एवं राज्यों में जाकर लगातार किए गए प्रयासों से अलग-अलग कम्पनियों के 26 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है।
मोबाइल फोन इनका स्वामित्व रखने वाले परिवादियों को सुपुर्द कर दिए। मोबाइल फोन रिकवर करने में पल्लू पुलिस थाना के कांस्टेबल सांवर मल व रामसिंह की विशेष भूमिका रही। एसपी अरशद अली ने बताया कि अपना मोबाइल फोन गुम/चोरी होने पर सर्वप्रथम राजस्थान पुलिस पोर्टल या राजकॉप सिटीजन एप पर जाकर ऑनलाइन मोबाइल फोन गुमशुदगी दर्ज करवाकर पीडीएफ फाइल सेव कर लें। ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद भारत सरकार की ओर से जारी सीईआईआर पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक करवा दें ताकि कोई व्यक्ति आपके मोबाइल फोन का अनुचित इस्तेमाल न कर सके। Hanumangarh News
Cyber security: किसी को ऑनलाइन/डिजिटल रूप से गिरफ्तार नहीं करती पुलिस या जांच एजेंसी