नागरिक उड्डयन मंत्रालय के श्रीनगर से लौटने वाले पर्यटकों के लिए राहत उपाय
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्पन्न असहज परिस्थितियों को देखते हुए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों के लिए एक महत्वपूर्ण परामर्श जारी किया है। इस परामर्श में एयरलाइंस से अपील की गई है कि वे प्रभावित पर्यटकों की सहायता हेतु तत्काल कदम उठाएं और किरायों में अनावश्यक वृद्धि से परहेज़ करें। DGCA News
Pahalgam Terror Attack Live Update: ये आतंकी निकला पहलगाम आतंकी हमले का ‘मास्टरमाइंड’
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पष्ट किया है कि पहलगाम में हुए हमले के पश्चात बड़ी संख्या में पर्यटक वापस लौटना चाहते हैं, जिससे टिकटों की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। ऐसे में एयरलाइनों से अनुरोध किया गया है कि वे श्रीनगर से विभिन्न शहरों के लिए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करें, ताकि पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके। परामर्श में यह भी कहा गया है कि टिकट रद्द करने और यात्रा पुनर्निर्धारण से संबंधित शुल्कों में छूट दी जाए। मंत्रालय का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यात्रियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाना अत्यंत आवश्यक है।
इंडिगो की तत्परता | DGCA News
इंडिगो एयरलाइंस ने भी स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक सलाह प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि श्रीनगर और जम्मू से यात्रा कर रहे यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। एयरलाइंस ने 22 अप्रैल या उससे पूर्व की गई बुकिंग पर रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण की सुविधा 30 अप्रैल तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसी क्रम में, 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो विशेष उड़ानों का संचालन भी किया गया है, ताकि फंसे हुए पर्यटक शीघ्रता से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें।
हमले की पृष्ठभूमि
यह राहत ऐसे समय में दी जा रही है जब मंगलवार को पहलगाम के बैसारन घाटी क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले में अनेक निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इस त्रासदी की पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में व्यापक निंदा हो रही है। DGCA News
Pahalgam Updates: पहलगाम में दरिंदगी भरा आतंकी हमला: प्रत्यक्षदर्शियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे