सरकार ऐसी कार्रवाई करे, उनकी 10 पीढ़ियां भी कांप उठें
Pahalgam Update: मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस आतंकी कृत्य की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी घोर निंदा की है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) ने इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गहरी चुनौती बताते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि आतंक के सरगनाओं को ऐसी सजा दी जाए कि उनकी आने वाली दस पीढ़ियाँ भी खौफ से कांप उठें। Mumbai News
राज ठाकरे का केंद्र सरकार से दो टूक आग्रह
राज ठाकरे ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी अपने संदेश में कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। इस प्रकार की कायराना हरकतें अब बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। केंद्र सरकार को कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि आतंक का नाम लेने वालों की भी रूह कांप जाए।” उन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक कांड का संदर्भ देते हुए कहा कि जैसे इज़रायल ने अपने नागरिकों पर हमले का प्रतिशोध लिया था, भारत को भी वैसी ही निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।
धर्म पूछकर गोली मारना – यह कैसी बर्बरता? | Mumbai News
राज ठाकरे ने हमले के दौरान धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाए जाने की खबरों पर भी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अगर इस देश में किसी को हिंदुओं पर हाथ उठाने की हिमाकत होगी, तो हम सभी हिंदू एक होकर उसका मुँहतोड़ जवाब देंगे। यह केवल हमला नहीं, धर्म और संस्कृति पर सीधा प्रहार है, जिसकी अनुमति कोई राष्ट्रप्रेमी नहीं दे सकता।”
कश्मीर की स्थिरता को न बर्बाद होने दें
मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में स्थिरता और पर्यटन ने रफ्तार पकड़ी थी, परंतु ऐसे हमले उन कोशिशों पर पानी फेर सकते हैं। “अगर आतंकी घटनाएँ ऐसे ही होती रहीं, तो कौन उद्योगपति या नागरिक वहाँ भविष्य में कोई निवेश करेगा? केंद्र सरकार को अब यह तय करना होगा कि कश्मीर में शांति केवल काग़ज़ों पर नहीं, ज़मीनी हकीकत में भी दिखाई दे।”
मनसे का स्पष्ट समर्थन: “हम सरकार के साथ खड़े हैं”
राज ठाकरे ने स्पष्ट कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, राष्ट्रीय एकता का है। हमें केंद्र सरकार पर पूरा विश्वास है कि वह इस नृशंस हमले का करारा जवाब देगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, देशहित में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। समय आ गया है कि ऐसा प्रहार हो, जो आतंक की रीढ़ तोड़ दे।” Mumbai News
Pahalgam Updates: पहलगाम में दरिंदगी भरा आतंकी हमला: प्रत्यक्षदर्शियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे