Pahalgam Updates: पहलगाम में दरिंदगी भरा आतंकी हमला: प्रत्यक्षदर्शियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Pahalgam Updates
Pahalgam Updates: पहलगाम में दरिंदगी भरा आतंकी हमला: प्रत्यक्षदर्शियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सुरम्य पहलगाम क्षेत्र में मंगलवार को हुआ आतंकी हमला एक बार फिर से मानवता को झकझोर देने वाला बन गया। प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध इस स्थल पर, जहां लोग कुछ सुकून के पल बिताने आए थे, वहां आतंक के साये ने भय और शोक की लहर दौड़ा दी। आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जबकि अनेक अन्य घायल हो गए हैं। Pahalgam Updates

यह भयावह हमला दोपहर लगभग 2:30 बजे उस समय हुआ, जब बैसरन घाटी में पर्यटक टट्टुओं पर सवारी का आनंद ले रहे थे। घने देवदार के जंगलों से निकले दो से तीन हमलावरों ने सेना जैसी वर्दी में आकर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों की वर्दी और चाल-ढाल ने कुछ क्षणों के लिए भ्रम की स्थिति उत्पन्न की, परंतु जल्द ही गोलियों की आवाज़ों और चीखों ने भयावह हकीकत को सामने ला दिया।

आस्था पर किया गया हमला | Pahalgam Updates

घटना को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनके अनुसार हमलावरों ने कुछ पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और ‘कलिमा’ पढ़ने को मजबूर किया, जो इस्लाम में आस्था की उद्घोषणा है। जिन पर्यटकों से यह नहीं हो सका, उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी गई। एक महिला ने मीडिया को बताया, “मेरे पति को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि वे मुसलमान नहीं थे।” एक अन्य गवाह ने कहा, “हमलावरों ने मेरे पिता और चाचा को पकड़कर अज़ान पढ़ने के लिए मजबूर किया और फिर गोली चला दी।”

रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली जिम्मेदारी

इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन माना जाता है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुए सबसे वीभत्स हमलों में से एक है।

वर्दी में आए थे आतंकवादी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावरों ने स्थानीय पुलिस जैसी वर्दी और सेना जैसे मुखौटे पहन रखे थे, जिससे भ्रम की स्थिति बनी रही। उसने कहा, “यह हमला मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों की भांति प्रतीत हुआ।”

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

हमले के बाद देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और सेना की ओर से लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, हमले में अधिकांश मृतक पुरुष हैं और घायलों का इलाज श्रीनगर के प्रमुख अस्पतालों में चल रहा है। Pahalgam Updates

Pahalgam Terror Attack Big Updates: सऊदी दौरा बीच में छोड़ पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर ही आपात बैठक म…