Pahalgam Terrorist Attack Updates: लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh Police: डीजीपी के आदेशानुसार, नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती को बढ़ाया गया है। किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य भर में गश्त और चेकिंग अभियान भी तेज़ कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों द्वारा किए गए हमले में दो विदेशियों सहित 16 पर्यटकों की मृत्यु हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। मृतकों में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिक भी शामिल हैं। इस जघन्य कृत्य की विश्व स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है।
इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान प्रारंभ
हमले के तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान प्रारंभ किया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बैसरन, पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी है। चिकित्सा दलों को तत्काल रवाना किया गया और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में उपचार हेतु पहुँचाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस घटना के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर पहुंच गए। वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपातकालीन उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को इस आतंकी घटना की विस्तृत जानकारी दी।
अमित शाह बुधवार को घायल पर्यटकों से अस्पताल में मुलाकात करेंगे और हमले की जगह का दौरा भी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि, “इस अमानवीय घटना में संलिप्त किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा, और उन्हें न्याय के कठघरे में लाकर ही दम लेंगे।” Uttar Pradesh News