Pahalgam Terror Attack Big Updates: सऊदी दौरा बीच में छोड़ पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर ही आपात बैठक में कर दिया ये बड़ा ऐलान!

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack Big Updates: सऊदी दौरा बीच में छोड़ पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर ही आपात बैठक में कर दिया ये बड़ा ऐलान!

Pahalgam Terror Attack Big Updates: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले से व्यथित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सऊदी अरब की अपनी विदेश यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर भारत वापसी की। बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और विदेश सचिव समेत तमाम शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। Pahalgam Terror Attack

बैठक में आतंकवादी हमले की गंभीरता, वैश्विक प्रतिक्रियाएं और भविष्य की सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि भारत ऐसे नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगा। पीएम मोदी की सऊदी यात्रा के दौरान वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिले थे, लेकिन बाकी कार्यक्रमों को रद्द कर उन्होंने तुरंत स्वदेश लौटने का निर्णय लिया। इससे पहले, हमले के बाद पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की थी, जिसके बाद शाह ने भी श्रीनगर का रुख किया। गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ यह हमला बेहद निंदनीय और अमानवीय है। हम इसके दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शेंगे नहीं।” Pahalgam News

उच्च स्तरीय बैठक कर गृहमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की | Pahalgam Terror Attack

श्रीनगर में सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर गृहमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में सीआरपीएफ के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख और सेना के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे देश में आए पर्यटकों पर हुआ यह हमला मानवता के खिलाफ अपराध है।” उन्होंने घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और स्वयं भी श्रीनगर लौट गए।

अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हुई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। घायल लोगों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। यह हमला न सिर्फ भारत के भीतर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी तीव्र निंदा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और आतंक के विरुद्ध लड़ाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी। Pahalgam Terror Attack

Bookies Arrested: आईपीएल में सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, नेटवर्क का पता लगाने को जांच जारी