अवैध कब्जा हटवाने को लेकर भारतीय अति पिछडा संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

Morna News
Morna News: बैठक मे मोजूद अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता।

मोरना (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Morna News: शुकतीर्थ में ग्राम प्रधान की जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे का मामला गर्मा गया है। दबंगों द्वारा ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देने व मंगलवार को मौके पर पहुंचने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद शुकतीर्थ गंगा घाट पर भारतीय अति पिछडा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक कर जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग प्रशासन से की है। Morna News

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि दबंगों ने शुकतीर्थ के प्रधान राजपाल सैनी की जमीन पर कुछ दबंग लोग कब्जा करना चाहते है, जिन्होंने फोन कर ग्राम प्रधान राजपाल सैनी को धमकी दी थी कि मंगलवार को सैकड़ों गुंडे लेकर आएंगे तथा जमीन पर भी कब्जा करेंगे। भाजपा सरकार में अति पिछड़ों की जमीनों पर दबंगों द्वारा कब्जे किए जा रहे है। दबंग लोगों को किसी भी कीमत पर अति पिछड़ों का शोषण करने नहीं दिया जायेगा। अगर प्रशासन ने मिलीभगत कर दबंगों का साथ दिया तो किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। Morna News

कोई अगर उनकी जमीन को हड़पने की कोशिश करेगा तो ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। दबंगों द्वारा दिये गये समयानुसार मौके पर प्रधान राजपाल सैनी के साथ सैकडों लोग मौके पर इकट्ठा हो गये। इस मौके पर रणवीर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष राकेश वालिया, विजयपाल, रजत प्रजापति, यश सैनी, कृष्णपाल प्रधान, राहुल सैनी, सतीश पाल, विनोद कश्यप, मनोज पाल, राकेश सैनी, रविन्द्र, भोपाल, नितिन सैनी आदि मौजूद रहे। Morna News

यह भी पढ़ें:– Pregnant Women: हीटवेव का कहर, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी