
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। UPSC Result 2024: जींद में जनता बाजार के होनहार युवा आकाश गोयल, पुत्र सतबीर गोयल (प्रिंसिपल, शामलो) ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होकर आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) में चयन प्राप्त किया है। यह न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल ने आकाश को शुभकामनाएं देते हुए कहा,”यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक प्रेरणा का प्रतीक है। UPSC Result 2024
आकाश ने यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम, लगन और समर्पण से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। यह सफलता पूरे शहर और समाज के युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।” राजकुमार गोयल ने कहा कि समाज को आकाश जैसे होनहार और ईमानदार अधिकारियों की आवश्यकता है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी कि छोटे गांवों से भी बड़ा सपना पूरा किया जा सकता है।”
आकाश का पैतृक गांव किठाना है। आकाश की इस उपलब्धि से किठाना गांव, जींद जिला और समूचा हरियाणा गौरवान्वित है। जींद क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, ईश्वर बंसल, राकेश सिंगल, चंद जैन इत्यादि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। आकाश का परिवार शिक्षा और व्यापार दोनों से जुड़ा हुआ है। उनके पिता सतबीर गोयल शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित हैं, वहीं जींद के जनता बाजार में उनकी “शिव शंकर जनरल स्टोर” के नाम से जनरल स्टोर की प्रतिष्ठित दुकान है। UPSC Result 2024
यह भी पढ़ें:– Pregnant Women: हीटवेव का कहर, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी