बेरहमी: ग्रामीणों ने की पूरे गांव पर कार्रवाई करने की मांग
- तलवंडी साबो अस्पताल में बना दहशत का माहौल
- एसपी भूपेन्द्र सिंह भटिंडा ने सुलझाया मामला
तलवंडी साबो (निरंजन सिंह)। उपमंडल तलवंडी साबो के गांव भागीवांदर में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब कुछ अज्ञातों ने गांव के ही एक युवक, जो नशा बेचता था, को जमकर पीटा और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, जिसके बाद उसे गांव की पंचायत में फेंक दिया।
बेशक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ग्रामीणों ने एकजुटता से मांग की कि उक्त युवक की मारपीट पूरे गांव ने की है जिसके लिए पूरे गांव पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस की मौजुदगी में अधमरे युवक को किसी भी अस्पताल नहीं लेकर जाने दिया गया।
ग्रामीणों को सहमत किया
तलवंडी साबो के डीएसपी वरिन्दर सिंह ने समय की नजाकत को समझते हुए ग्रामीणों को सहमत कर सूझबूझ से पहले उक्त युवक को तलवंडी साबो के अस्पताल पहुंचाया बाद में जिला पुलिस की उपस्थिति में भटिंडा के अस्पताल पहुंचाया।
मेरे लड़कों को बर्बाद कर दिया
गांव के गणमान्यजन जगदीश सिंह जगी ने बताया कि मेरे दो लड़कों को चिट्टा व अन्य प्रकार के नशा पीने की आदत मोनू ने ही लगाई थी, जिस कारण उसका काफी आर्थिक नुक्सान हुआ है।
कार्रवाई के बाद जांच शुरू
उधर तलवंडी साबो के डीएसपी वरिन्दर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोनू नाम का व्यक्ति नशा बेचता था जिसे अज्ञात लोगों ने काटकर गांव की पंचायत में फैंक दिया जिसके लिए अज्ञातों पर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक ने गांव के कुछ व्यक्तियों का नाम भी लिया।
अज्ञातों पर मामला दर्ज होगा
तलवंडी साबो के थाना प्रभारी मनोज कुमार, तलवंडी साबो के जगहों प्रमुख जगदीश कुमार सहित बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स ने गांव के हुजूम पर काबू पाया। एसएसपी नवीन सिंगला का कहना था कि अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है।
गांव की यूथ नेता मनदीप कौर ने बताया कि मोनू नाम का युवक, जहां गांव के युवाओं को नशेड़ी बनाता था वहीं गांव की बेटियों-बहनों को भी गलत नजर से देखता था। ग्रामीणों ने उसे कई बार समझाया लेकिन उसके सिर पर जूं तक नहीं रेंगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।