Kidnapping: प्रौढ़ को गली से उठाकर ले गए घर, बंधक बनाकर की मारपीट

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़। जमीन काश्त करने को लेकर चल रहे विवाद की रंजिश में प्रौढ़ को गली से उठाकर घर ले जाने व बंधक बनाकर लाठियों व थापी से वार कर चोटें मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पालाराम (50) पुत्र सीताराम कुम्हार निवासी ढण्ढेला तहसील नोहर ने महेन्द्र सिंह (40) पुत्र बचनाराम जाट निवासी ढण्ढेला के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी बहन कमला देवी की चक 8 डीएनएल में 9 बीघा जमीन है। Kidnapping News

उसकी बहन ने उक्त जमीन काश्त के लिए उसे दे रखी है। इसके चलते साधुराम पुत्र सीताराम व उसका पूरा परिवार उससे रंजिश रखता है व उसे जमीन काश्त नहीं करने दे रहे। इसी रंजिश के चलते 19 अप्रैल को साधुराम पुत्र सीताराम, राजू पुत्र साधुराम व चन्दो देवी पत्नी साधुराम कुम्हार निवासी ढण्ढेला ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। उसकी पत्नी विमला देवी छुड़ाने लगी तो चन्दो देवी ने उसकी पत्नी विमला देवी के दाहिने हाथ पर ईंट मारी। दर्द के मारे उसकी पत्नी वहीं गिर गई। तब अड़ोसी-पड़ोसी भागकर आए और बीच-बचाव कर छुड़वाया। उसने 19 अप्रैल को रावतसर पुलिस थाना में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इससे भी साधुराम वगैरा उससे रंजिश रखने लग गए व कहने लगे कि पुलिस में उसने उनके खिलाफ प्रार्थना-पत्र देकर क्या बिगाड़ दिया। Hanumangarh News

रास्ते से घसीटकर अपने घर ले गए

वह सोमवार सुबह करीबन 6 बजे अपने घर के आगे चबूतरे पर दाना डालने के लिए गया तो पहले से घात लगाकर बैठे साधुराम पुत्र सीताराम, राजू पुत्र साधुराम, चन्दो देवी पत्नी साधुराम व अनू पत्नी राजू कुम्हार निवासी ढण्ढेला उसे रास्ते से घसीटकर अपने घर ले गए। घर का मुख्य गेट बंद कर घर के अन्दर बंधक बना लिया। साधुराम व राजू ने पकड़ लिया। चन्दो देवी व अनू ने थापी व लाठियों से वार करने शुरू कर दिए व गालियां निकाली। उसके मुंह व पैरों पर चोट लगने से खून बहने लगा। साधुराम व राजू ने कहा कि इसके सिर में थापी व लाठी मारकर इसका पूरा काम तमाम कर दो ताकि हम कमला की जमीन काश्त कर सकें।

उसने शोर मचाया तो आवाज सुनकर पड़ोसी महेन्द्र पुत्र बचनाराम जाट, लालचन्द पुत्र हरपतराम जाट व अन्य ग्रामीण भागकर आए। उन्होंने जबरदस्ती कर घर का गेट खुलवाया। तब साधुराम वगैरा उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे थे व मुंह में कपड़ा ठूंस रहे थे। महेन्द्र, लालचन्द व अन्य ग्रामीणों व सूचना मिलने पर मौके पर थालड़का पुलिस चौकी से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव इन लोगों के चंगुल से उसे छुड़वाया। पुलिस ने अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश थालड़का चौकी प्रभारी एएसआई मांगेराम मोठसरा के सुपुर्द की है। Kidnapping News

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग