Digital Education: आवश्यक कौशल के लिए डिजिटल शिक्षा आवश्यक

Hanumangarh News

Digital Education: हनुमानगढ़। टाउन में फतेहगढ़ मोड स्थित जोशी कंप्यूटर संस्थान में नि:शुल्क आरएससीआईटी कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में लेखक व विचारक बालकृष्ण थरेजा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित नि:शुल्क आरएससीआईटी कोर्स की उपयोगिता एवं भविष्य में इसके लाभों की जानकारी दी। थरेजा ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और कंप्यूटर शिक्षा अब सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में सफलता की अनिवार्य कुंजी बन चुकी है। Hanumangarh News

आरएससीआईटी कोर्स न केवल युवाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करता है, बल्कि सरकारी व निजी नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह इस अवसर का भरपूर लाभ उठाए, क्योंकि आज की जानकारी ही कल की पहचान बनती है। कंप्यूटर के माध्यम से न केवल नौकरी के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि व्यक्ति का आत्मविश्वास और कार्यक्षमता भी नई ऊंचाइयों को छूती है। संस्थान संचालक आनंद जोशी ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। Hanumangarh News

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग