जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Acid Attack Case: जींद जिले के नरवाना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहाँ पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही अपनी ही पत्नी पर एसिड अटैक कर हत्या की साजिश रच दी । एसिड अटैक के बाद पत्नी को इलाज के लिए नरवाना निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया है। Crime News
जिला जींद के दबलैंन गांव निवासी बलिंद्र उर्फ बिंदर ने 13 साल पहले रीना के साथ 7 फेरे लेकर सात जन्म जीने व मरने की कसमे खाई थी लेकिन शादी के बाद उसका गांव में पास रहने वाली महिला आशू से प्रेम प्रसंग शरू हो गया, दोनो प्रेम में इतने अंधे हो गए कि पति बलिंद्र ने प्रेमिका आशु के साथ मिलकर पत्नी के जूस में नशीली दवाइयां मिलाकर उसके बेसुध होने के बाद उसके ऊपर एसिड फेंक कर हत्या की साजिश रच दी । महिला हिसार के निजी अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रही है। Crime News
नरवाना पुलिस के लिए चुनौती है कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश बाद तेजाब बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन नरवाना में प्रेमी जोड़े को आखिर आसानी से तेजाब कैसे मिल गया अब देखना होगा कि पुलिस तेजाब बेचने वाले दुकानदार पर क्या कार्यवाही करती हैं। हनुमान नगर नरवाना वासी महिला पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ी कारवाई करते नरवाना सीआईए टीम ने वारदात का पदार्फाश करते हुए एसिड अटैक करने वाले वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पति सहित वारदात को अंजाम देने वाली प्रेमिका आशु को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
क्या कहते है डीएसपी अमित भाटिया | Crime News
डीएसपी ने बताया कि एक महिला के ऊपर एसिड अटैक किया गया था जांच में पता चला कि पीड़ित महिला के पति *बलिंद्र उर्फ बिन्दर पुत्र वासी दबलैन हाल प्रीतम बाग हनुमान नगर नरवाना व महिला आशु पत्नी दिलबाग वासी दबलैन के साथ मिलकर पत्नी को नीद की गोली देने के बाद तेजाब छिड़क दिया। डीएसपी अमित ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पेश अदालत किया जाकर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी । आगामी कार्रवाई हुडा पुलिस चौकी नरवाना द्वारा अमल में लाई जा रही है।
पीड़िता रीना के भाई मनजीत ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2012 में हुई थी उसके जीजा के पास की एक महिला आशु के साथ अवैध सम्बंध थे दोनो मिलकर उनकी बहन को रास्ते से हटाने के लिए जूस में नशीली दवाइयां मिलाकर बेसुध करने के बाद तेजाब छिड़क कर मारने का प्रयास किया, उसने बताया कि महिला आशु के पति का भी कुछ समय पहले साजिश के तहत एक्सीडेंट करवाया गया है। दोनो को सजा मिलनी चहिए।
यह भी पढ़ें:– जींद में MTP किट बेचने वाले 2 गिरफ्तार