अभियोजन स्वीकृति बगैर पेश नहीं हुआ चालान

Hanumangarh News
अभियोजन स्वीकृति बगैर पेश नहीं हुआ चालान

वन्य जीव प्रेमियों ने की अभियोजन स्वीकृति प्रदान करने की मांग

हनुमानगढ़। वन्य जीव शिकारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में पुलिस विभाग को अभियोजन स्वीकृति देने की मांग को लेकर वन्य जीव प्रेमियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि पीलीबंगा तहसील के खेतों में वन्य जीवों के शिकार की घटना हुई। इसमें गभर्वती नीलगाय के गोली मारी जिसे ग्रामीणों ने देखा व पीछा किया परंतु शिकारी भागने में कामयाब हो गए। शिकारियों के खिलाफ वन विभाग व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। Hanumangarh News

वन विभाग व पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों व वन्यजीव प्रेमियों ने पीलीबंगा के एसडीएम कार्यालय के आगे धरना लगाया। उसके बाद शिकारी वन्य विभाग व पुलिस की पकड़ में आए व उनसे हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर पीलीबंगा न्यायिक मजिस्ट्रेट व हनुमानगढ़ सेशन न्यायालय से इनकी जमानत खारिज हुई। इस मामले को लेकर पीलीबंगा वन विभाग की ओर से आरोपी श्योकत अली के घर से मिले जिन्दा कारतूसों की एक एफआईआर जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज करवाई।

इसमें अभी तक चालान पेश न होने की वजह से वन्य जीव प्रेमी जंक्शन पुलिस थाना में जाकर अधिकारियों से मिले तो जानकारी मिली कि उक्त पत्रावली में अभी तक जिला कलक्टर की ओर से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिली है। इस कारण आगे कार्रवाई नहीं हो सकी। वन्य जीव प्रेमियों ने जिला कलक्टर से मांग की कि आर्म्स एक्ट के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में पुलिस विभाग को अभियोजन स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि आरोपियों के खिलाफ चालान पेश हो व न्यायिक कार्रवाई शुरू हो सके। इस मौके पर कमलेश भादू, विमल कीर्ति बिश्नोई, विक्रम बिश्नोई, विवेक बिश्नोई व पृथ्वी गोदारा मौजूद रहे। Hanumangarh News

Rajasthan: अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार